निश्चेतक तथा शामक औषधियां (Anesthetics and Sedatives)- निश्चेतक संवेदना को कम करने में प्रयुक्त होते हैं। जैसे- क्लोरोफार्म, कोकेन आदि। शुद्ध क्लोरोफार्म का हृदय पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अतः आजकल क्लोरोफार्म तथा 30 प्रतिशत ईथर के मिश्रण का प्रयोग निश्चेतक के रूप में करते हैं। इनका उपयोग साधारण आपरेशन तथा दांत उखाड़ने में किया जाता है। इन्हें स्थानीय निश्चेतक (local anesthetics) कहते हैं। त्वचा पर लगाने पर ये एनेस्थेटिक्स त्वचा को चेतना- शून्य कर देते हैं। निद्रा हेतु वेरोनेल, सल्फोनल, डायजीपाम आदि दवायें काम में आती हैं।