1)निम्नलिखित नगरों में कौन सा एक दिये गये देश की भुतपूर्व राजधानी नहीं रहा ?
(A) कराची - पाकिस्तान
(B) आॅकलैंण्ड - न्यूजीलैंण्ड
(C) क्योटो - जापान
(D) ब्रिस्बेन - आॅस्ट्रेलिया
2) निम्न देशों में से किस एक की मुद्रा ’रूपया’ है?
(A) भूटान
(B) मलेशिया
(C) मालदीव
(D) सेशेल्स
3) निम्न देशों में से कौल सा एक स्थलरूद्ध है?
(A) बोलीविया
(B) पेरू
(C) सूरीनाम
(D) उरूग्वे
4) निम्नलिखित में से किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है?
(A) अरस्तू
(B) कोपरनिकस
(C) टाॅलमी
(D) स्ट्रैबो
5) डेटम रेखा क्या है?
(A) समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिसमें उंचाई तथा गहराई की माप होती है।
(B) प्राथमिक तथा द्वितीयक आंकड़ो के मध्य
(C) अंतराष्ट्रीय तिथि रेखा
(D) काल्पनिक रेखा जो शून्य देशान्तर रेखा
6) व्यूफोर्ट स्केल पर निम्न में से किसका माप किया जाता है?
(A) वायुगति
(B) जलधारा गति
(C) वायु दिशा
(D) वायु की आर्द्रता
7) पवन की गति निम्ननिखित में से किस यंत्र से मापी जाती है?
(A) बैरोमीटर
(B) विण्डबेन
(C) एनीमोमीटर
(D) रोटामीटर
8) मैगिनाॅट रेखा थी-
(A) फ्रांस और जर्मनी के बीच की सीमा
(B) पूर्वी जर्मनी और पोलैंण्ड के बीच सीमा
(C) अमेरिका और कनाडा के बीच की सीमा
(D) भारत और भूटान के बीच सीमा रेखा
9) सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से ही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(देश) (राजधानी)
a. ब्राजील हवाना
b. क्यूबा ब्राजीलिया
c. केन्या लुसाका
d. जाम्बिया नैरोबी
कूटः
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 2 3 1 4
(D) 3 4 1 2
10) सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से ही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(समुद्री यात्री) (देश)
a. वास्को-डी-गामा स्पेन
b. क्रिस्टोफर कोलम्बस पुर्तगाल
c. कैप्टन कुक हाॅलैंण्ड
d. तस्मान ग्रेट ब्रिटेन
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 4 1 2
(D) 3 4 2 1
11 ) निम्न में से कौल से देश स्थल से घिरा है?
(A) मिस्र
(B) चाड
(C) सोमालिया
(D) सियरालियोन
12) उत्तरी कोरीया और दक्षिणी कोरीया की सीमा रेखा क्या है?
(A) 25° उत्तरी अक्षांश
(B) 33° उत्तरी अक्षांश
(C) 28° उत्तरी अक्षांश
(D) 48° उत्तरी अक्षांश
13) सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से ही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(रचनाएं) (रचनाकार)
a. एन्थ्रोपोज्योग्राफी फ्रेडरिक रेटजेल
b. अर्डकुण्डे कार्ल रिटर
c. जेसपेरियोडस हिकैटियस
d. कास्मास अलेक्जेण्डर वान हम्बोल्ट
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 1 4
(C) 3 2 1 4
(D) 4 2 1 3
14) सर्वप्रथम मापक के आधार पर विश्व का मानचित्र बनाने का श्रेय निम्न में किसे दिया जाता है?
(A) हिकैटियस
(B) इरैटोस्थनीज
(C) कार्ल रिटर
(D) एनेक्जीमेंण्डर
15) सूची-1 व सूची-2 को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से ही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-2
(खोजकर्ता) (देश)
a. बेरिंग अलास्का
b. फ्रांसिस जेवियर जापान
c. कार्सटन निबुर अरब
d. प्राझेलावेस्की मंगोलिया
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 4 3
(C) 3 2 1 4
(D) 4 1 2 4