इस्पात का उत्पादन |
इस्पात राज्य मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि स्टील एक नियंत्रणमुक्त क्षेत्र उपक्रम (पी.एस.यू.एस) नामश: स्टील आथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), राष्अ्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) और एनएमडीसी लिमिटेड अपने संबंधित ब्राउनफील्ड/ग्रीनफील्ड स्थानों में क्रूड/फिनिश्ड स्टील क्षमताओं का महत्वपूर्ण विस्तार करने में प्रक्रियारत हैं।
स्टील क्षेत्र में विभिन्न निवेश परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और प्रभावी समन्वय के लिए सरकार द्वारा एक अंतर मंत्रालय समूह (इाइ्रएमजी) का गठन किया गया है। स्टील उद्योग के लिए महत्वपूण्र कच्ची सामग्री यथा कोकिंग कोल, नॉन कोकिंग कोल, स्क्रैप इत्यादि के आयात पर सीमा-शुल्क शून्य अथवा बहुत कम स्तरों पर लगाया जाता है। घरेलू मूल्यवर्द्धन को प्रोत्साहित करने और घरेलू लौह अयस्क की उपलब्धता में सुधार करने के लिए लौह अयस्क के निर्यात पर शुल्क बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया गया है। इस्पात मंत्रालय विकास की समस्याओं से अवगत होने के लिए उद्योग से नियमित परामर्श करता है तथा जब भी आवश्यक होता है अन्य संबंधित मंत्रालयों को आवश्यक सुधारात्मक उपायों की सिफारिशें करता है। |