औद्योगिक उत्पादन सूचकांक पर श्रीकांत कुमार जेना का वक्तव्य |
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीकांत कुमार जेना ने केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा तैयार जून 2013 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का मासिक त्वरित अनुमान जारी करने की घोषणा की। यह सूचकांक संयुक्त संकेतक होता है जो अल्पावधि में औद्योगिक उत्पादन में बदलाव का आकलन करता है। सूचकांक के अनुसार, जून 2013 में औद्योगिक उत्पादन इसी माह अगले साल के उत्पादन की तुलना में (-) 2.2 प्रतिशत है। इस सूचकांक में तीन घटक खनन, विनिर्माण और बिजली हैं। इन तीनों क्षेत्रों की मासिक वृद्धि क्रमश: (-) 4.17 प्रतिशत, (-) 2.2 प्रतिशत और 0.0 प्रतिशत है। मंत्रि महोदय ने बताया कि इस्तेमाल आधारित वर्गीकरण के अनुसार आधारभूत मालों में [(-)1.9%] पूंजीगत मालों [(-)6.6%] और उपभोक्ता ड्यूरेबल्स [(-)10.5%] में नकारात्मक वृद्धि देखी गई, जबकि माध्यमिक मालों (1.11) और उपयोग नॉन ड्यूरेबल्स में (5 प्रतिशत) की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। |