एम. पी. लैड. योजना के तहत मृदा-परीक्षण |
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीकांत कुमार जेना ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर महसूस की गई जरूरतों के आधार पर स्थायी सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन पर बल देते हुए विकासात्मक प्रकृति के कार्यों की सिफारिश करने के लिए संसद सदस्यों को समर्थ बनाना है।
श्री जेना ने बताया कि एमपीलैंड्स दिशानिर्देशों के पैरा 3.27 के अनुसार, परियोजनाओं की निर्देशात्मक एवं उदाहरणार्थ सूची का रखरखाव जिला प्राधिकारियों द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि मृदा-परीक्षण प्रयोगशालाओं का निर्माण, इस शर्त के अध्यधीन कि किसी उपभोज्य वस्तुओं की अनुमति नहीं होगी, परियोजनाओं की सूची में शामिल किया गया है। कार्य किसी व्यक्ति विशेष के लिए न होकर, सामान्यत: आम लोगों/समुदाय के लिए होंगे। परिचालन एवं अनुरक्षण संबंधी लागत का वहन प्रयोक्ता सरकार/मंत्रालय/विभाग/संगठन द्वारा किया जाएगा। भवन का निर्माण तभी शुरू किया जा सकता है जब विशेष मद विधिवत स्वीकृत की जाती है तथा इसकी परिचालनात्मक एवं अनुरक्षण संबंधी जरूरतों तथा लागतों को प्रयोक्ता सरकार/मंत्रालय/विभाग/संगठन द्वारा पूरा किया जाए। |